रेल विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते मालगाड़ी से टकराया कंटेनर।

अमेठी, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली अयोध्या मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय कंटेनर मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिसके चलते एक तरफ जहां कंटेनर के पर परखच्चे उड़ गए वहीं दूसरी तरफ मालगाड़ी का इंजन सहित रेलवे ट्रैक की विद्युत सप्लाई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कंटेनर और ट्रेन का ड्राइवर दोनों घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है की रात्रि करीब 2:30 बजे रेलवे क्रॉसिंग खुली हुई थी वहीं से एक गिट्टी लदा कंटेनर रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था। तभी मालगाड़ी आ गई और मालगाड़ी की चपेट में कंटेनर के आ जाने से कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। जिसके कारण मालगाड़ी का इंजन सहित रेलवे ट्रैक की विद्युत सप्लाई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। तेज आवाज सुनकर रेलवे स्टेशन से आर पी एफ सहित तमाम लोग रेलवे फाटक पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कंटेनर ड्राइवर व घायल मालगाड़ी के ड्राइवर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया। जहां पर कंटेनर ड्राइवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद से गेटमैन मौके से फरार है।

इस मामले में जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कंटेनर ड्राइवर सोनू चौधरी (28) पुत्र परशुराम चौधरी निवासी मरवतिया जिला बस्ती को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि मामूली रूप से घायल हुए मालगाड़ी के ड्राइवर का इलाज सीएचसी में ही हो रहा है । दुर्घटना के बाद रेलवे ट्रैक की विद्युत सप्लाई क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्दी ही रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बहाल हो जाएगा। मालगाड़ी अभी खड़ी हुई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से रेलवे ट्रैक से हटवा दिया गया है। शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights