पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की
नैनीताल, 23 अप्रैल (हि.स.)। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में हुई शोक सभा में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले की घोर निंदा की गई है। इस हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा गया
शोक सभा में अधिवक्ताओं ने कहा कि इस मामले में दाषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सारे राजनितिक दलों को एकजुट रहना चाहिए। शोक सभा में बार अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, डॉ. एमएस पाल, डीके शर्मा, बीपी नौटियाल, रजत मित्तल, भुवनेश जोशी, राम सिंह सम्मल, वीरेंद्र सिंह राठौर, वीपी बहुगुणा, सुखवानी सिंह, जयवर्धन कांडपाल, भूपेंद्र सिंह कोरंगा, दीप चंद्र जोशी सहित कई अधिवक्तागण मौजूद थे।
—————