बेली अस्पताल में ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ व चिकित्सक कक्ष खाली देख मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी

-मण्डलायुक्त ने बिल पेमेंट व लैब टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त करने को ऑनलाइन सिस्टम बनाने के लिए किया निर्देशित-एमआरआई मशीन के गर्म होने की तकनीकी समस्या व अन्य खराब मशीनों को समय से ठीक कराने के निर्देश

प्रयागराज, 24 अप्रैल (हि.स.)। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने गुरूवार को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का औचक निरीक्षण कर वहां मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, रिपोर्ट काउंटर, पेमेंट काउन्टर, आपरेशन वार्ड व महिला सर्जिकल वार्ड, सेमीप्राइवेट वार्ड, पीआईसीयू, एमआरआई कक्ष, डिजिटल एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया।

मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 भावना शर्मा से कितने चिकित्सक आज उपस्थित है, की जानकारी लेते हुए उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। निरीक्षण के दौरान टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त करने के काउंटर व पेमेंट काउंटर पर लगी अत्यधिक भीड़ देखकर नाराजगी व्यक्त की और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा एवं ऑनलाइन लैब टेस्ट रिपोर्ट क्यों नहीं प्राप्त हो रही है ? पूछने पर सीएमएस ने बताया कि रिपोर्ट तैयार होने की सूचना मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाती है और ऑनलाइन टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। जिस पर मण्डलायुक्त ने बिल पेमेंट व लैब टेस्ट रिपोर्ट को प्राप्त करने की मोबाइल पर सुविधा प्रदान करने हेतु ऑनलाइन सिस्टम बनाने के लिए निर्देशित किया और काउंटर पर लैब टेस्ट व बिल पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, की सूचना से सम्बंधित बोर्ड लगाये जाने के लिए कहा है।

मण्डलायुक्त ने देखा की ओपीडी कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लगी है और चिकित्सक कक्ष में कोई भी मरीज नहीं है। जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। चिकित्सक कक्ष के बाहर केवल चिकित्सक का नाम लिखे होने और उनके ओपीडी का समय व दिन नहीं लिखे जाने पर कहा कि ओपीडी में रोस्टर के अनुसार निर्धारित चिकित्सकों का नाम, उनके बैठने का समय व दिन अंकित किया हुआ बोर्ड लगाया जाये, जिससे मरीजों को स्पष्ट जानकारी हो सके और उन्हें भटकना न पड़े। उन्होंने ओपीडी रजिस्टर को देखते हुए आज देखे गये मरीजों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने वहां पर एक बंद पड़े ओपीडी कक्ष को खुलवाकर देखा और उसकी साफ-सफाई, रंगाई-पोताई कराकर उसका इस्तेमाल करने के लिए कहा है।

मण्डलायुक्त ने आपरेशन कक्ष पहुंचकर आपरेशन की जानकारी लेते हुए ज्ञात हुआ कि 14 अप्रैल से खराब हुई सी-आर्म मशीन के अभी तक सही न किए जाने और इसकी वजह से मरीजों के आपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त हुए खराब मशीनों को समय से सही कराने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर डॉ0 आर0पी0 मिश्रा, डॉ0 शेखर सिंह सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights