महंगाई से जुझ रही जनता को बड़ी राहत मिली है। अक्टूबर की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती गई है। इसके बाद CNG यानी Compressed Natural Gas और PNG यानी Piped Natural Gas की कीमत में कमी आई है। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने 1 अक्टूबर को मुंबई और उसके आसपास संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की खुदरा कीमत में 3 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी (पाइप्ड प्राकृतिक गैस) में 2 रुपए प्रति एससीएम की कटौती का ऐलान किया है।

एमजीएल ने एक बयान जारी कर कहा कि मुंबई और उसके आसपास सीएनजी की कीमत में 3 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी (डीपीएनजी) में 2 रुपए प्रति एससीएम की कमी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सीएनजी की संशोधित एमआरपी 76.00 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी 47.00 रुपए प्रति एससीएम हो गई है।

महानगर गैस लिमिटेड ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि एमजीएल ने भारत सरकार द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित उच्च दबाव उच्च तापमान (एचपीएचटी) प्राकृतिक गैस की कीमत में कटौती का स्वागत किया है। इस कटौती से सामान्य रूप से प्राकृतिक गैस के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और विशेष रूप से घरेलू और परिवहन खंड में प्राकृतिक गैस की खपत में वृद्धि में योगदान मिलेगा। सीएनजी की संशोधित खुदरा कीमत 1 अक्टूबर की आधी रात से 76 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की 47 रुपए प्रति एससीएम होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights