बेटियां कहती हैं कि जब बाबा मुख्यमंत्री हैं तो हमें कैसा डर। यह विश्वास ही हमारी ताकत है। ” अमरोहा में मुख्यमंत्री ने एक जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण ही उत्तर प्रदेश का मिशन है। इसी के तहत पूरे प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा,‘‘अमरोहा बहुत जल्द दो-दो एक्सप्रेस वे से जुड़ने वाला जिला बनने जा रहा है। यहां के तिगरी मेले को हमने राज्य मेले का दर्जा दिया है। अब अमरोहा गुंडे, बदमाश, अपराधी और उपद्रवों की नहीं, महोत्सव की भूमि बन चुका है। उन्होंने कहा कि ‘‘अमरोहा वालों ने ढोलक बजाकर अपनी प्राचीन कला को ऊंचाई दी है, तो हमने भी ढोलक बजाकर प्रदेश से माफिया को रसातल में पहुंचा दिया है।” मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ ऐसा तब संभव हो सका है, जब डबल इंजन की ताकत के साथ विकास और कानून व्यवस्था के कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब समय आ गया है जब नगर निकाय के ट्रिपल इंजन को भी जोड़कर इस यात्रा को बुलेट ट्रेन की स्पीड से आगे बढ़ाया जाए। विकास के लिए पैसे की आज कोई कमी नहीं है।