मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से रविवार को नगर के जीएसवीएस इंटर कॉलेज में किए गए 28 अरब की 1,058 परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास से जिले में विकास का पहिया तेजी से दौड़ेगा।
ट्रामा सेंटर, सड़क व 11 पाइप पेयजल परियोजना का लोकार्पण होने से जहां आमजन की सुविधाएं बढ़ेंगी, वहीं सिंचाई से जुड़ी परियोजनाओं से बाढ़ से बचाव में भी मदद मिलेगी। पर्यटन से जुड़ी योजनाओं के शुरू होने से जिला देश के मानचित्र पर उभर कर सामने आएगा। मनरेगा पार्क व खेल मैदान के बनने से युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।