उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने डायल 112 को मैसेज भेज कर धमकी दी है. मामले के सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद केस दर्ज किया गया. आपको बता दें कि यूपी ATS समेत सभी एजेंसियों को इस मामले की सूचना दे दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ सीएम योगी को ये धमकी उस वक्त मिली है जब माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर चल रही हैं.