उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फेसबुक पर बागपत में एक युवक ने गोली मारने की धमकी दी है। सीएम योगी को युवक ने सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे और गोली मारने की बात लिखी है। इस पोस्ट का ट्वीट पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की गई है। तो पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूपी पुलिस के मुताबिक अमन रजा नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी से संबंधित मैसेज पोस्ट किया है।
इस धमकी के स्क्रीनशॉट को मुख्यमंत्री, डीजीपी और अन्य अफसरों को नितिन तोमर टीम बजाते रहो द्वारा ट्वीट किया गया। जिस स्क्रीनशॉट में युवक ने सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे और गोली मारने की बात लिखी है। एसआइ विनोद कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी एमएस गिल का कहना है कि केस की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपित अमन रजा बागपत का रहने वाला नहीं है।
यह पहली बार नही है। जब सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है। इससे पहले भी कई पर लोग सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दे चुके है। जिन लोग पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। सीएम योगी को धमकी देने वाला अमन रजा नाम का युवक माफिया अतीक और अशरफ की हत्या का भी सोशल मीडिया पर विरोध कर चुका है। जिससे साफ है युवक कही न कही माफिया भाईयों की हत्या से आहत था।