पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के पांच रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलेगी। इतना ही नहीं पांच छोटी दूरी वाले रूटों पर वंदे मेट्रो चलाने की भी तैयारी है। 23 मई को हुई इंडियन रेलवे टाइम टेबल कांफ्रेस (आईआरटीटीसी) की बैठक के बाद रेलवे बोर्ड ने पत्र भेजकर एनईआर प्रशासन ने प्रस्ताव मांगा था। एनईआर ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए यूपी और उत्तराखंड के पांच रूट तय कर प्रस्ताव भेज दिया है जबकि वंदे मेट्रो को लेकर अभी मंथन चल रहा है।