उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने कहा कि पिछले छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है. मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 43 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. सीएम योगी गुरुवार को लोकभवन में आयोजित लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के नवचयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण और ई-अधियाचन पोर्टल का उद्धघाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने लगभग 500 नवचयनित युवा अधिकारियों को नवरात्रि के शुभ अवसर पर नियुक्ति पत्र मिलने पर राज्य शासन की ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि 6 सालों में उत्तर प्रदेश ने एक नई छलांग लगाई है. छह साल पहले इन्हीं नौजवानों के सामने पहचान का संकट था. अब इन युवाओं को देश के किसी भी राज्य में अपने राज्य के बारे में बताने से कोई हिचक नहीं होती. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक तरफ जहां शासकीय सेवाओं में नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ निजी क्षेत्र में भी नौजवानों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मिशन रोजगार युवाओं के सपने को उड़ान देने वाला है.
सीएम योगी ने कहा कि ये वही राज्य है जहां विकास के कार्यों में माफिया हावी होते थे. नियुक्ति और ट्रांसफर प्रक्रिया ताश के पत्तों की तरह फेंटी जाती थी. ये वही प्रदेश है जहां हर तीसरे दिन दंगा होता था. निवेश नहीं आता था. निवेशक अपने संस्थान बंद करके जाने लगे थे. कोई नहीं मानता था कि यूपी कभी सुधरेगा, लेकिन आज तस्वीर बदली है. अब गांव और शहर हर क्षेत्र में बदलाव देखने को मिल रहा है. युवा शक्ति जो पलायन करने पर मजबूर थी, आज जब उन्हें अपने प्रदेश में सम्मान मिल रहा है तो बदली हुई तस्वीर हम सबके सामने है.
योगी ने कहा कि पिछले छह सालों में हमारी सरकार एक करोड़ 61 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने में सफल रही है. 60 लाख से ज्यादा युवा उद्यमियों को अपना स्टार्टअप, अपना काम शुरू करने के लिए सहायता प्रदान की गई है. आज वो बहुत अच्छे ढंग से अपना कार्य कर रहे हैं.