उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होकर सियासी हलचल बढ़ा दी है और विपक्ष को एक बड़ा झटका दिया है। पार्टी में शामिल होने के बाद सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे है। इसी बीच जानकारी मिली है कि आज यानी 20 जुलाई को ओपी राजभर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और उनसे कैबिनेट में जगह को लेकर बात करेंगे।
बता दें कि रविवार को सुभासपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गई। इस बात की पुष्टि गृह मंत्री अमित शाह और ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर की थी। NDA में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। हाल ही में राजभर ने लोकसभा की 3 सीटों की मांग की थी। साथ ही उन्होंने योगी कैबिनेट में भी अपनी जगह की बात की थी। बैठक में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर और भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दोनों में एक मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों ने रणनीति बनाई। भाजपा और सुभासपा मिलकर राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और राजभर को जल्द ही मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज ओम प्रकाश राजभर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। NDA में शामिल होने के बाद सीएम और राजभर की यह पहली मुलाकात है। इस दौरान दोनों में बातचीत होगी और राजभर सीएम योगी से कैबिनेट विस्तार और अपनी जगह को लेकर बात करेंगे। इसी के साथ मंत्रालय को लेकर भी बात होगी। दरअसल, राजभर ने कहा था कि वह सेवा का विभाग चाहते हैं। ऐसे विभाग में काम करना चाहते हैं, जिसमें वह लोगों की सेवा कर सकें, उनके आंसू पूछ सकें। वह समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगों के लिए काम करना चाहते हैं इसलिए उनकी इच्छा है कि ऐसा ही विभाग उन्हें मिले। इसी को लेकर आज राजभर सीएम योगी से बातचीत करेंगे।