पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज फूड सप्लाई विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान राइस मिलर्स के नुमाइंदे भी शामिल हुए।
बताया जा रहा है कि बैठक में धान की खरीब प्रबंधों को लेकर बातचीत की गई। इस दौरान स्टोरेज के मसले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ भी बातचीत की गई, जिस पर उन्होंने इस मसले को दूर करने का आश्वासन भी दिया। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की खरीद के लिए तैयार है और किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।