बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया। इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान (पटना) में झंडा फहराने के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे।
सीएम नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान ही एक युवक ‘डी’ घेरे में दाखिल हो कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंच के सामने पहुंच गया। वहां पहुंचते ही वह नीतीश कुमार के खिलाफ नारज़गी जताने लगा।
युवक वहां पहुंचा देख सीएम नीतीश कुमार मौजूद सभी लोग और सुरक्षा में तैनात कर्मी हैरान रह गए। हालांकि सीएम नीतीश कुमार तक पहुंचने से पहले सुरक्षाकर्मियों ने युवक को काबू कर लिया और वहां से दूर ले गए। वहीं युवक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाज़ी करता रहा