बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में आज एक बड़ी चूक हो गई । दरअसल, मॉर्निंग वॉक के दौरान उनकी सुरक्षा घेरा तोड़कर एक बाइक सवार घुस गया। हालांकि इसके बाद नीतीश की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार गुरुवार को मॉर्निंग वॉक करते हुए अपने सरकारी आवास से 7 सर्कुलर की ओर जा रहे थे। इस बीच उन्हें सड़क से फुटपाथ की ओर जाना था कि तभी एक बाइक सवार उनके पास पहुंच गया। हालांकि, नीतीश की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद एसएसजी कमांडेंट और पटना एसएसपी को सीएम आवास बुलाया गया है।