दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 23 जून को पटना में हो रही विपखी दलों की मीटिंग के पहले विपक्षी पार्टियों को के नमाओं को एक पत्र लिखा है। ये पत्र केंद्र सरकार के अध्यादेश के लेकर लिखा।
ये पत्र दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा करने के लिए केजरीवाल ने पत्र लिखा है।
इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों को अगाह किया हे कि दिल्ली में तो केंद्र सरकार प्रयोग कर रही है, इसके बाद गैर भाजपा राज्यों में केंद्र सरकार इस अध्यादेश को लागू करके अपने हाथ में सारे अधिकार ले लेगी।
आम आदमी पार्टी के संयोजक ने विपक्षी दलों को लिखा है कि दिल्ली में ये अध्यादेश लागू करके केंद्र सरकार राज्य के सारे अधिकार छीन लेगी। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में सफल होने के बाद केंद्र सरकार अन्य राज्यों में भी ये कर सकती है।