वाराणसी: अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंचे। योगी ने बाबा विश्वनाथ की पूर्जा अर्चना की। उसके बाद सीएम योगी ने निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल, बैरक और इकोनॉमिक क्राइम रिसर्च सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तय समय में काम न पूरा होने पर कड़ी नाराजगी जताई।

सीएम योगी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इकोनॉमिक क्राइम रिसर्च सेंटर भवन के बचे कामों को जल्द पूरा किया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  उसके बाद सीएम योगी ने राइफल शूटिंग रेंज में 5.25 करोड़ की लागत से कराए जा रहे निर्माण को भी देखने पहुंचे। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर से मानकों को ध्यान में रखते हुए जल्द काम पूरा करने को कहा। बताया गया कि यह काम इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा।

बाद में सीएम योगी ने वाराणसी दक्षिण के विधायक नीलकंठ तिवारी के भाई की शादी में शिरकत करने पहुंचे जहां मौजूद लोगों ने हर हर महादेव के नारे से उनका स्वागत किया है।  विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार मे पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में पूरे विधि विधान से दर्शन और पूजन करने के उपरांत काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और बाबा विश्वेश्वर का षोडशोपचार विधि से अभिषेक कर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद सीएम योगी पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। बता दें कि  सीएम योगी की वाराणसी में 4 दिनों में ये दूसरी यात्रा है। इसके पहले मुख्यमंत्री 11 जून को जी 20 समिट में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों को रात्रि भोज के आयोजन में शामिल हुए थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र में अपने दौरे पर पहुंचे है। जहां पर सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे है। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अपार प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर ऋषि मुनियों के तप से पुण्य हुई इस धरा को नमन। आज यहां 414 करोड़ की 217 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास हो रहा है। यहां कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास हो रहा है। इससे किसानों की आय वैज्ञानिक दृष्टि से दोगुनी करने में सहायक होगा।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights