मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार पूर्व IAS अधिकारी अवनीश अवस्थी के कार्यकाल को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अवनीश अवस्थी का कार्यकाल योगी सरकार ने तीसरी बार बढ़ाया है। अब वह अब 28 फरवरी 2026 तक सलाहकार बने रहेंगे। नियुक्ति विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। आप को बता दें कि 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी की गिनती सीएम योगी के करीबी अफसरों में होती है। अवनीश कुमार अवस्थी 2022 में रिटायरमेंट होने के सीएम योगी के सलाहकार बने थे।

गौरतलब है कि 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त साल 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पास अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य के साथ ही यूपीडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व था। कार्यकाल के अंतिम दौर में कुछ महीनों के लिए अवनीश कुमार अवस्थी ने ऊर्जा विभाग की भी कमान संभाली थी। 2017 में जब सीएम योगी बने थे। उसके बाद अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights