योगी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने सपा के एक नेता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है। इसको लेकर सपा जिलाध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इसे बीजेपी आईटी सेल की साजिस करार दिया है।
यूपी के गोंडा जिले के नवाबगंज थाना के गांव तुलसीपुर माझा निवासी सपा नेता मुलायम यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे अपने फेसबुक अकाउंट पर डालने के आरोप में नवाबगंज पुलिस ने आईटीआई अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी सूचना किसी ने नवाबगंज पुलिस को दे दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस संबंध में नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मामले में आरोपी दिनेश यादव के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दिनेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने दिनेश यादव की गिरफ्तारी पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की आईटी सेल की साजिश के तहत दिनेश यादव को फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाजवादी पार्टी बहुत जल्द इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगी।