उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही बीजेपी नेता ने राजधानी लखनऊ में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। प्यारा इस्लाम नाम से फेसबुक चलाने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

‘प्यारा इस्लाम’ नाम से फेसबुक आईडी पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक फेक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सीएम योगी की तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। इस फेक वीडियो में सीएम योगी के सिर पर मुस्लिम टोपी है और एक दूसरा मुस्लिम व्यक्ति उन्हें सलाम कर रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही लखनऊ के हजरतगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हजरतगंज के नरही इलाके में रहने वाले बीजेपी नेता राजकुमार तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने BNS की धारा 352, 353, 196(1), 299 और IT एक्ट 66 के तहत रिपोर्ट दर्ज की।

हजरतगंज थाने की पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस प्यारा इस्लाम नाम से फेसबुक आईडी को सर्च कर रही है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी। प्यारा इस्लाम फेसबुक आईडी के कवर पेज पर लिखा है दीनी प्रोग्राम और जलसों के लिए संपर्क करें। साथ ही फेसबुक प्रोफाइल में शख्स ने लिखा कि उसे यूट्यूब चैनल के लिए 10000 सब्सक्राइबर की जरूरत है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights