आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास में हुई बदसलूकी का मामला अब बड़ा विवाद बन गया है। स्वाति मालीवाल ने FIR में कहा है कि 13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी और पूर्व पीएस बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है।
अब इस मामले में स्वाति मालीवाल को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो 13 मई को घटना वाले दिन का बताया जा रहा है। वीडियो में स्वाति मालीवाल सीएम आवास के अंदर बैठी हैं जहां कुछ कर्मचारियों के साथ उनकी बहस होते दिखाई दे रही है। (हालांकि वनइंडिया हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।)
इस वीडियो को दिल्ली पुलिस ने भी अपने जांच के संज्ञान में लिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि, उन्होंने वीडियो को देखा है और वह इसकी जांच कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने भी ये पुष्टि नहीं की है कि ये वीडियो कब की है और कहां की है।
वीडियो में स्वाति मालीवाल बिभव पर गुस्सा में कहती हैं,
”आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी, जो करना है करो…अगर मुझे टच किया या हाथ लगाया तो मैं तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी…। आप अभी मेरी डीसीपी से बात कराइए, मैं इसके पहले एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी, अब जो होगा यहीं होगा। मुझे किसी ने हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खा जाऊंगी।”
स्वाति जब ये गुस्से में कहती हैं तो वहां खड़े बाकी दो कर्मचारी, उनसे अनुरोध करते हुए दिखते हैं। वो कहते हैं, ”मैडम, हम आपसे अनुरोध कर रही हूं, हम आपको हंबली रिक्वेस्ट कर रहे हैं।” इसपर स्वाति कहती हैं, ”मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है। पुलिस को आने दो फिर अब बात होगी।”
इसपर कर्मचारी कहता है कि, ”पुलिस तो बाहर ही आएगी ना, यहां तक नहीं आएगी ना?” जिसपर स्वाति कहती हैं, ”अब जो होगा, वहीं होगा।” कर्मचारी स्वाति से बाहर आने का अनुरोध करते हैं। जिसपर स्वाति कहती हैं, ”’फेंक दो उठाकर..आप फेंक दो.. ये गंजा…..” वीडियो यहीं खत्म हो जाता है। इस वीडियो को लगभग हर मीडिया न्यूज चैनल ने चलाया है।