दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अंकित गोयल के रूप में की गयी है।
पुलिस के अनुसार, कहा गया है कि ”हमने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया गया है, फुटेज में आरोपी को मेट्रो स्टेशन की दीवार पर लिखते हुए देखा जा सकता है।
बता दें कि CCTV फुटेज के आधार पर जगह की पुष्टि की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार मेट्रो स्टेशनों के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरा संदेश लिखने की घटना में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि तीन मेट्रो स्टेशनों – राजीव चौक, पटेल चौक और पटेल नगर में ऐसे संदेश लिखे पाए गए। आप ने इसके पीछे भाजपा का हाथ बताया है।