जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुभ कामनायें देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की बहुत अच्छी योजना है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। विवाहित जोडों एवं उनके साथ आये रिश्तेदारों के लिए स्वादिष्ट भोजन एवं मिठाई और जलपान भी कराया गया है। साथ में यह भी अवगत कराना है कि तहसील तरबगंज एवं मनकापुर के समस्त विकासखण्डों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आगामी 14 दिसम्बर को न्यू मैरिज हाल में कराया जाना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत ऐसे लोग जिनकी अधिकतम 46200 रुपए वार्षिक है। वह योजना के पात्र हैं। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन के साथ वर वधु की परिवार रजिस्टर की नकल आय प्रमाण पत्र सामान्य के अलावा अन्य किसी जाति से हैं तो उसकी जाति प्रमाण पत्र शादी का कार्ड अभिभावक का आधार कार्ड वर वधू का आधार कार्ड तथा वधू या अभिभावक का बैंक खाता लगाना अनिवार्य होता है।