मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से रविवार को नगर के जीएसवीएस इंटर कॉलेज में किए गए 28 अरब की 1,058 परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास से जिले में विकास का पहिया तेजी से दौड़ेगा।

ट्रामा सेंटर, सड़क व 11 पाइप पेयजल परियोजना का लोकार्पण होने से जहां आमजन की सुविधाएं बढ़ेंगी, वहीं सिंचाई से जुड़ी परियोजनाओं से बाढ़ से बचाव में भी मदद मिलेगी। पर्यटन से जुड़ी योजनाओं के शुरू होने से जिला देश के मानचित्र पर उभर कर सामने आएगा। मनरेगा पार्क व खेल मैदान के बनने से युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।

इसी क्रम में शिलान्यास से जुड़ी योजनाओं में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर जिले के साथ-साथ गोरखपुर व बस्ती मंडल के जिलों में वन्यजीवों संबंधी मुश्किलों को कम करने में सहायक होगा। रामग्राम मेें पर्यटन विकास से लोगों को घूमने फिरने का बेहतर माहौल मिलेगा। जलजीवन मिशन के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा। थानों में बैरक के बनने से पुलिस कर्मियों व वन क्षेत्रों में इंटरलाकिंग सड़क के बनने से वनटांगिया वासियों की मुश्किलें भी दूर होंगी।

– एक अरब की लागत से बना बैकुुंठपुर बिजली उपकेंद्र
– दो अरब की लागत वाली 250 किलोमीटर से अधिक तैयार सड़क
– 19 करोड़ की लागत वाली सिंचाई विभाग की पांच परियोजना
– 25 करोड़ की लागत वाली 11 पेयजल परियोजना
– चार करोड़ की लागत वाली पर्यटन विकास से जुड़ी योजना
– लगभग तीन करोड़ की लागत वाली मनरेगा पार्क व खेल मैदान
– दो करोड़ की लागत से निकायों में हुए पाइप लाइन विकास के कार्य
– 80 लाख की लागत वाला जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय
– एक करोड़ 19 लाख से जिला अस्पताल में बने मेडिकल, सर्जिकल एवं एक्सीडेंटल इमरजेंसी यूनिट
– 40 लाख की लागत वाले अड्डा बाजार के पशु चिकित्सालय

– 16 करोड़ से सोहगीबरवां में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर व ईको टूरिज्म के कार्य
– 18 अरब से अधिक लागत की 686 पाइप पेयजल परियोजना
– दो अरब से अधिक की सड़कों से जुड़ी परियोजना
– 35 करोड़ की लागत वाली नदी किनारे तटबंधों पर सुरक्षात्मक कार्य
– 25 करोड़ की लागत वाली पर्यटन विकास से जुड़े कार्य
– 25 करोड़ की लागत वाली थानों में हास्टल बैरक निर्माण का कार्य
– दो करोड़ की लागत से निकायों में वाटर प्लांट की स्थापना
– सात करोड़ की लागत से रामग्राम में बौद्ध स्थल के पर्यटन विकास का कार्य
– 10 करोड़ से वनटांगिया गांवों में इंटरलाकिंग का कार्य
– 4.91 करोड़ की लागत वाली समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ आवास निर्माण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पटेश्वरी देवी वेजिटेबल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, महाराज आत्मनिर्भर किसान फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, पूर्वांचल केला किसान प्रोड्यूसर कंपनी, निचलौल फार्मर किसान प्रोड्यूूसर कंपनी व तराई बुद्धा किसान प्रोड्यूसर कंपनी को ट्रैक्टर का वितरण किया। ट्रैक्टर पाकर कंपनी से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम स्थल पर जिले की छह बड़ी परियोजनाओं के बारे में थ्री डी मॉडल टेबल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी को जानकारी दी गई। बड़ी परियोजनाओं में इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का निर्माण, बहुउद्देशीय हब, राष्ट्रीय राजमार्ग, मेडिकल कॉलेज, जलजीवन मिशन व महराजगंज के पर्यटन आदि से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री ने परास्नातक व तकनीकी शिक्षा से जुड़े 249 युवाओं में टैबलेट का वितरण भी किया। टैबलेट पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कुल 30 लाभार्थियों को लैपटाप भी वितरित हुआ।
मुख्यमंत्री की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खाद्यान्न तैयार करने वाले लक्ष्मीपुर, परतावल व पनियरा के प्लांट से जुड़े समूहों को 5.12 करोड़ का डेमो चेक भी वितरित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights