उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने राज्य प्रशासनिक सेवा यानी PCS की चयन प्रक्रिया मात्र 10 महीने में पूरी करके रिकॉर्ड बना दिया। शुक्रवार को आयोग ने 2022 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया।


यूपी को 364 नए अफसर मिल गए। यूपी के 67 जिलों से कुल 334 युवा अफसर बने। 30 युवा दूसरे राज्य के हैं, जो यूपी में अफसर होंगे। PCS मेन एग्जाम में 1 हजार 71 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।
आगरा की दिव्य सिकरवार टॉपर रहीं। लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरे और बुलंदशहर की नम्रता सिंह को तीसरा स्थान मिला। इस अवसर पर सीएम योगी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

UPPSC के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ ने कहा, “चयन प्रक्रिया ट्रांसपेरेंसी और समय से पूरी की गई है। मात्र10 महीने में रिजल्ट जारी कर दिया गया। यूपी में सबसे ज्यादा 40 युवाओं को सेलेक्शन हुआ है। प्रयागराज से 29 और कानपुर शहर से भी 15 युवाओं का सेलेक्‍शन हुआ है। कुल 67 जिलों से अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights