लखनऊ। सुपरस्टार रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद उन्होंने बताया कि पहली बार दोनों की मुलाकात 9 साल पहले हुई थी। उस दिन से दोनों के बीच दोस्ती है। आपस में फोन पर भी बात होती रहती है।
रजनीकांत ने बताया कि पांच साल पहले जब वो वो यूपी शूटिंग के लिए आए थे तब वो अखिलेश यादव से नहीं मिल पाए थे, लेकिन अब मिलकर जा रहे हैं। बता दें कि रजनीकांत ने अखिलेश के आवास पहुंचकर की उनसे मुलाकात की।
रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि सीएम योगी से उनकी मुलाकात अच्छी रही। वहीं अब वो दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो मायावती से भी मिलने वाले हैं।
उन्होंने मीडिया इंटरैक्शन के दौरान बताया कि वे यूपी के सीएम योगी आदत्यनाथ से मुलाकात करेंगे और उनके साथ जेलर देखेंगे। फिल्म की बात करें तो दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 9 दिनों में 244.85 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 9 दिनों में 487.39 करोड़ कमा लिए हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 10वें दिन 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी जो बड़ी बात है।