उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में होने वाले वाई-20 के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। 17 से 20 अगस्त तक चलने वाले इस समारोह का आगाज हो गया है। सीएम योगी ने समारोह का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। सीएम योगी इस सम्मेलन में जी20 देशों के युवाओं से भी मिलेगें।
वाई-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत कल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में सुपर कंप्यूटिंग सेंटर और प्रेसिजन इंजीनियरिंग हब के दौरे के साथ शुरू हुई। इसमें वाई-20 प्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी प्रदान की गई कि इस तकनीक के माध्यम से किस प्रकार से ज्यादा एप्लिकेशन डोमेन और महत्वपूर्ण मिशनों को परिवर्तित करने वाला लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आईआईटी बीएचयू के संकाय सदस्यों ने उन्हें बताया कि कैसे सुपर कंप्यूटिंग सेंटर ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में देश के अनुसंधान एवं विकास को उन्नत किया है।
आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस समारोह का उद्घाटन किया। उनके साथ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री निसिथ भी मौजूद थे। इसके अलावा सरकार के अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ रहा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत के पास है। यह युवा शक्ति ही हमारी राष्ट्र शक्ति है।
वाई20 भी जी20 के आधिकारिक सहभागिता समूहों में से एक है। इसमें जी20 देशों के 600 से अधिक युवा हिस्सा लेंगे। लोकतंत्र और शासन में युवाओं की भूमिका विषय पर विमर्श होगा। जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन दुनिया भर से आए प्रतिभागियों को सहयोग और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा। युवाओं के लिए विकास का नया मार्ग प्रशस्त होगा।