टीवी के फेमस एक्टर पार्थ समथान 5 साल के बाद टीवी पर कमबैक कर चुके हैं। उन्हें 90 के पॉपुलर टीवी शो ‘सीआईडी’ में एसीपी आयुष्मान का किरदार प्ले कर रहे हैं। जब पार्थ की शो में एंट्री हुई थी, तो उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एसीपी प्रद्युम्न को लेकर अपडेट आया था कि शो में उनकी कथित मौत हो गई है। हालांकि कहानी नया मोड़ लेगी और कहा जा रहा है कि एसीपी प्रद्युम्न जल्द ही सीआईडी का दोबारा हिस्सा बनेंगे। इस बीच पार्थ समथान ने अपने इंस्टाग्राम पर सीआईडी का हिस्सा बनने के लिए पोस्ट शेयर किया है, जिस पर लोगों ने प्यार लुटाया है।
पार्थ समथान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सीआईडी की एक क्लिप शेयर की है। इस क्लिप के साथ उन्होंने अपना एसीपी आयुष्मान वाला लुक दिखाया है। पोस्ट के साथ पार्थ ने इमोशनल कैप्शन लिखा, ‘सबसे पॉपुलर, फेवरेट और सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले शो- सीआईडी में एसीपी आयुष्मान का परिचय !!! ये शो हमेशा से हमारे बचपन और इंडियन टीवी का अभिन्न अंग रहा है। सभी के लिए फेमस डायलॉग के अलावा अधिकारियों का एक्सपीरियंस या महापुरुष बनना (एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत) इस शो ने यह सब देखा है।’
https://www.instagram.com/reel/DIiTd5Yyzr3/embed/captioned/?cr=1&v=14&wp=625&rd=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com&rp=%2Fentertainment%2Fparth-samthaan-share-emotional-post-after-join-cid-as-acp-ayushman-users-react%2F1154211%2F#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A2730%7D
उन्होंने आगे लिखा, ‘सीआईडी का हिस्सा बनना मेरे लिए वास्तव में एक आशीर्वाद है। इसके अलावा मैं 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो सीआईडी मेरे लिए ऐसा शो था जिसके बारे में मैंने सोचा ही नहीं था कि मैं इसका हिस्सा बनूंगी लेकिन फिर यही तो लाइफ है। हमेशा अप्रत्याशित और रहस्यमयी??? और मैं हमेशा अपने लिए उस अनियोजित रास्ते को अपना लेता हूं, चाहे वह केए हो या कसौटी। चलिए इस खूबसूरत जर्नी की शुरुआत करते हैं और कुछ केस को सुलझाते हैं।’

लोगों ने पोस्ट पर लुटाया प्यार
पार्थ समथान की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी प्यार लुटा रहे हैं। इस यूजर ने लिखा, ‘हमने टीवी पर वापसी के लिए लंबे समय तक इंतजार किया। ये स्पष्ट रूप से इसके लायक है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपका स्वागत है। आपने यह कर दिखाया! एसीपी आयुष्मान।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘गंभीर लुक के साथ भूमिका को बखूबी निभाया है। हार्दिक बधाई रॉक।’