छत्तीसगढ़ के मजदूरों की झुग्गी- झोपड़ी जलकर खाक
लखनऊ, 24 अप्रैल(हि.स.)। सआदतगंज से भवानीगंज के बीच एलडीए कालोनी के सामने छत्तीसगढ़ के रहने वाले मजदूरों की झुग्गी-झोपड़ी में किन्ही कारणवश आग लग गयी। आग लगने से कोई झोपड़ी नहीं बची और जलकर खाक हो गयी। इस दौरान झोपड़ी में रखे हुए छोटे सिलेन्डरों में आग के कारण ब्लास्ट हो गया। सिलेन्डर ब्लास्ट होते ही आसपास के लोग मकानों से बाहर निकल आये। लोगों ने आग बुझाने के लिए स्वयं भी प्रयास किया और फायर सर्विस विभाग को तत्काल सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने मौके पर मोर्चा सम्भाला लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था। बाजारखाला थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि शहरी इलाको में देहाड़ी मजदूरी करने वाले लगभग दस परिवारों की झुग्गी -झोपड़ी जल गयी है। ये सभी मजदूरों चेतराम, संतोष, शंकर, आमन, रानी, चंद्रिका प्रसाद, राजेश इत्यादि का मूल पता छत्तीसगढ़ राज्य का है। मजदूरों ने नुकसान की जानकारी पुलिस को दी है।