चारधाम यात्रियों की संख्या में हो रहा है इज़ाफा: सतपाल महाराज
-आदि कैलाश यात्रा के लिए जारी हुए 3,256 इनर लाइन परमिट, मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू
देहरादून, 15 मई (हि.स.)। राज्य के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस वर्ष चारधाम यात्रा सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित हो रही है। देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में चारधाम दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
चार धाम यात्रा में अब तक साढ़े बारह करोड़ से अधिक की बुकिंग
धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद अब हालात सामान्य होने पर एक बार पुनः चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। सीजफायर के बाद अब फिर से चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों अपनी बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। बुकिंग शुरू होने से टूर एवं ट्रेवेल्स इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी राहत मिली है।
प्रयागराज से हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून जाने वाली ट्रेनों में भी प्रतीक्षा सूची बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि 8 लाख के लगभग श्रद्धालु अभी तक धामों में दर्शनों का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी 2025 से शुरू हुई जीएमवीएन गेस्ट हॉउसों की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के तहत अभी तक कुल 12 करोड़ 68 लाख 55 हजार 7 सौ पैंतालीस रुपये से अधिक की बुकिंग की जा चुकी है।
आदि कैलाश-ओम पर्वत यात्रा में बढ़ती रुचि
महाराज ने जानकारी दी कि गुरुवार काे शुरू हुई आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए अब तक 3,256 इनर लाइन परमिट जारी किए जा चुके हैं। इस यात्रा को लेकर भी तीर्थयात्रियों में गहरी श्रद्धा देखी जा रही है।
पांच वर्षों के बाद फिर शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा
पर्यटन व धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पांच साल के अंतराल के बाद एक बार फिर कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू की जा रही है। इस बार यात्रा में 250 यात्री प्रतिभाग करेंगे। आदि कैलाश व मानसरोवर यात्रा उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा में 50-50 यात्रियों के कुल 05 दल यात्रा करेंगे। प्रथम दल 10 जुलाई को लिपुलेख पास से होते हुए चीन में प्रवेश करेगा, अंतिम यात्रा दल 22 अगस्त को चीन से भारत लौटेगा। यात्रा का संचालन कुमांऊ मंडल विकास निगम नैनीताल करेगा। यात्रा रूट टनकपुर से धारचूला होते हुए कैलाश मानसरोवर और चौकोड़ी होते हुए अल्मोड़ा से वापसी करेगा। यात्रियों की स्वास्थ्य जांच दिल्ली में की जाएगी।
——