केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च को और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो अप्रैल को समाप्त होंगी।
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय बोर्ड ने इस बात का ध्यान रखा है कि दो विषयों के बीच समय का पर्याप्त अंतर हो। बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय करते समय जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा गया है।” 10वीं की परीक्षा 15,16,17,19, 20, 21,23,24,26,28 फरवरी को, 2,4,5,7,11,13 मार्च को आयोजित की जाएंगी।
— ANI (@ANI) December 12, 2023
वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी। 12वीं की परीक्षा 15,16,17,19,20,21,22,23,24,26,27,28,29 फरवरी, 1,4,5,6,7,9,11,12,13,14,15, 16,18,19, 20,22, 23,26,27,28,30 मार्च और 1, 2 अप्रैल को आयोजित की जाएंगीं। बता दें कि अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव के लिए वोट भी डाले जाएंगे। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग परीक्षा की तारीखों को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।