प्रयागराज के करेली में सीबीआई अफसर बनकर एमएसएमई मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी टीएच फारूकी से 290000 रूपये ठग लिए गए। मनी लाड्रिंग के केस में नाम होने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर उनसे खाते में पैसे आरटीजीएस कराए गए हैं।
फरूकी सहायक निदेशक ग्रेड-1 के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है और उनका एक बेटा हैदराबाद में पढ़ाई कर रहा है। वह प्रयागराज में अकेले रहते हैं।
पुलिस को घटना बताते हुए कहा कि ११ मार्च को एक व्यक्ति ने उन्हें टेलीफोन विभाग का कर्मचारी बनकर काल किया था। कहा कि उनके आधार कार्ड से एक सिम कार्ड मुंबई में लिया गया है। उसने कहा कि यह केस जिस एसआई के पास है वह उन्हें काल ट्रांसफर कर रहा है। इसके बाद खुद को एसआई बताने वाले ने कहा कि उनके आधार नंबर पर मनी लाड्रिंग का केस दर्ज है और उसने भी अपने उच्चाधिकारी से बात कराने के लिए काल ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए एक व्यक्ति ने मानसिक दबाव बनाया और उसने जैसा कहा फरूकी वैसा ही करते गए। फारूकी को गिरफ्तारी का डर दिखाकर दो लाख 90 हजार रूपये खाते में आरटीजीएस करवा लिए गए। यह रकम भोपाल स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ट्रांसफर करवाई गई है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और साइबर सेल से भी मदद ली जा रही है। करेली थाना प्रभारी ने अमरनाथ राय ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights