संदेशखाली के खलनायक पर बंगाल पुलिस की ममता जारी है। दो घंटे के इंतजार के बाद भी पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को शाहजहां शेख को नहीं सौंपा। सीआईडी ने सीबीआई को कहा कि राज्य की सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अपील की है। इसके कारण उसे सीबीआई को नहीं सौंपा नहीं जा सकता है।
इस मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के बंगाल सरकार को आदेश दिया था कि वे मंगलवार शाम साढ़े चार बजे तक मामले को सीबीआई को केस की फाइल और आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख को सौंप दे। इस आदेश के बाद सीबीआई अधिकारियों की एक टीम शेख को हिरासत में लेने के लिए भवानी भवन स्थित सीआईडी मुख्यालय गई लेकिन यहां सीआईडी ने इंकार कर दिया।
सीआईडी ने दो घंटे तक इंतजार कराया फिर कहा कि फिर शेख को नहीं सौंपने का कारण बता दिया। शाम साढ़े सात बजे के आसपास सीबीआई टीम वापस लौट आई। सीबीआई की टीम के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का दस्ता भी था। सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया कि शेख को सीबीआई को नहीं सौंपा है क्योंकि राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अपील की है।