गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी, एक की मौत, एक घायल
गोपेश्वर, 04 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर रविवार को भिकोना के समीप एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार गोपेश्वर-हापला-पोखरी मोटर मार्ग पर भिकोना से पोखरी जा रही कार संख्या यूके- 11 बी 3778 भिकोना के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से तीन सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पोखरी से थानाध्यक्ष मोहन सिरोला तथा एसआई दलवीर सिंह मय फोस के घटनास्थल पर पहुंचे तथा बचाव और राहत कार्य में जुट गये।
थानाध्यक्ष मोहन सिरोला ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे। जिसमे पोखरी 43 वर्षीय नखोलियाना निवासी भगत कोठियाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 52 चरकोटी पोखरी निवासी प्रेम लाल गम्भीर रूप से घायल है। जिसे 108 की मदद से सीएचसी पोखरी पहुंचाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि मृतक भगत कोठियाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।