दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। कैग की रिपोर्ट को लेकर आप विधायकों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा
आप विधायकों ने द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केन्द्र पर हमला बोला।
वहीं, आप विधायक और एक गैंगस्टर के बीच कथित साठगांठ के संबंध में चर्चा के लिए दिया गया नोटिस उपाध्यक्ष राखी बिड़ला (Rakhi Bidla) द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य सदन से बाहर चले गऐ।
संसद में हाल ही में पेश कैग की रिपोर्ट में उल्लिखित द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कथित घोटाले और अन्य ‘अनियमितताओं’ पर चर्चा शुरू करते हुए आप विधायक ऋतुराज (Rituraj) ने कहा कि एक्सप्रेसवे निर्माण की लागत 18 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर पहुंच गई।
ऋतुराज ने व्यंग्यात्मक लहजे में सवाल किया, ‘‘यह सोने की सड़क लगती है।’’ उन्होंने मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कराने की भी मांग की।