आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटन्स टीम से 14 मई को जुड़ेंगे बटलर, कोएट्जी
नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी 14 मई को गुजरात टाइटंस की टीम से दोबारा जुड़ेंगे। आईपीएल 2025 के 17 मई से फिर शुरू होने से पहले ये दोनों विदेशी खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे।
ये दोनों ही खिलाड़ी 9 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल के एक सप्ताह के लिए निलंबन के बाद भारत से रवाना हुए थे। गुजरात टाइटंस के अन्य विदेशी खिलाड़ी राशिद खान, शेर्फेन रदरफोर्ड, कागिसो रबाडा और करीम जनत – उस दौरान टीम के साथ भारत में ही बने रहे।
हालांकि रदरफोर्ड को वेस्टइंडीज की वनडे टीम में इंग्लैंड दौरे (29 मई से 3 जून) के लिए चुना गया है। यह सीरीज आईपीएल 2025 के प्लेऑफ चरण से टकरा सकती है। ऐसे में उनका टूर्नामेंट में आगे खेलना संदिग्ध है।
इंग्लैंड ने अब तक इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन जोस बटलर का उस टीम में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। गुजरात टाइटंस फिलहाल आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ टॉप पर है। नेट रन रेट के आधार पर गुजरात, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आगे है। लीग चरण में गुजरात को अब तीन मुकाबले और खेलने हैं।
गुजरात टाइटंस अपना अगला मुकाबला 18 मई को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम अपने दो होम मैच अहमदाबाद में खेलेगी—22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ।
आईपीएल ने सोमवार को सीजन के बचे हुए मैचों का संशोधित कार्यक्रम जारी किया। इसमें 13 लीग मुकाबले और चार प्लेऑफ मैच शामिल हैं। बाकी बचे लीग मुकाबले दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। हालांकि प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन तारीखें तय हैं, जो इस प्रकार हैं:
क्वालीफायर 1 – 29 मई
एलिमिनेटर – 30 मई
क्वालीफायर 2 – 1 जून
फाइनल मुकाबला – 3 जून
—————