बायर्स से धोखाधड़ी में ईडी ने बिल्डर अनिल मिठास को किया गिरफ्तार
लखनऊ, 17 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद व नोएडा क्षेत्रों में बायर्स से धोखाधड़ी करने के मामले में बिल्डर अनिल मिठास को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लखनऊ के अधिकारियों ने नोएडा और मेरठ में उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स के कार्यालयों पर छापा मारा।इस दौरान पूछताछ से बच रहे आरोपित बिल्डर अनिल मिठास को गिरफ्तार कर लिया।
ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स के वित्तीय जालसाजी के मामले में बिल्डर अनिल मिठास को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बिल्डर अनिल मिठास के पूछताछ से बचने पर उसकी तलाश की जा रही थी। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की लखनऊ के अधिकारियों की टीम ने नोएडा और मेरठ में उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स के कार्यालयों पर छापा मारकर तमाम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया। इसी दौरान ईडी के अधिकारियों ने अलावा नई दिल्ली में भी छापा मारा और बिल्डर अनिल मिठास को गिरफ्तार में ले लिया गया है।
दरअसल, वर्ष 2018—19 में नोएडा में अरनिया सोयायटी के नाम से शुरू किये गये प्रोजक्ट में बिल्डर अनिल ने लोगों से फ्लैट के नाम पर करोड़ों रुपये ले लिये थे, लेकिन उन्हें फ्लैट नहीं दिये थे। इसके बाद बिल्डर अनिल के विरुद्ध नोएडा और गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज हुई थी। वर्ष 2018 में ही रेरा के नियमों को नहीं मानने पर बिल्डर अनिल गिरफ्तार हुआ था, बाद में जमानत पर छूट गया था। इसी दौरान कम्पनी के विरुद्ध वित्तीय धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हुआ था। कम्पनी उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स में अनिल मिठास के अलावा मधु मिठास भी पार्टनर के रूप में दर्ज है।
—————