बसपा ने लखनऊ से मेयर कैंडिडेट शाहीन बानो के नाम का ऐलान कर दिया है। शाहीन बानो को उम्मीदवार बना करके बसपा ने मुस्लिम कार्ड खेला दिया है। सपा ने वंदना मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है।
बीजेपी मेयर कैंडिडेट के नामों पर मंथन कर रही है। सपा ने अभी तक अपने 9 मेयर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था। वहीं कांग्रेस अभी तक 2 नामों पर मोहर लगाई है।
लखनऊ के मदेहगंज सीतापुर रोड निवासी शाहीन बानो 2016 में बसपा के साथ जुड़ी थी। तभी से वह लगातार बसपा के लिए कार्य कर रही थी। इससे पहले वह टीएमसी से जुड़ी थी। शाहीन बानो मोहम्मद सरवन मलिक की पत्नी हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में सरवन मलिक लखनऊ उत्तर से चुनाव लड़ चुके है। इसके अलावा बसपा ने लखनऊ के 30 वार्डों के उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है।