डाॅ. आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का बसपा ने किया विरोध
हमीरपुर, 13 मई (हि.स.)। बसपा कार्यकर्ताओं ने सिजवाही गांव में लोगों पर हुए प्राण घातक हमले और डॉ. आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति काे संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम पवन पाठक को सौंपा।
बसपा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र अहिरवार के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि 9 मई को मौदहा तहसील के सिजवाही गांव में बिना अनुमति महाराणा प्रताप की जयंती पर जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल अराजकतत्वों ने अनुसूचित जाति की बस्ती में डीजे पर आपत्ति जनक गाने बजा कर भय पैदा किया। इस दौरान संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को भी फाड़ दिया। इसका लोगों ने विरोध किया तो उन पर प्राण घातक हमला कर दिया गया। उन्होंने ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह सहित अन्य सुसंगत धाराएं बढ़ाने और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रामकरन अहिरवार, आशादीन वर्मा, रामबाबू, भूपेंद्र कुशवाहा, बिहारी लाल, भानू प्रताप वर्मा, वीरेंद्र कुमार वर्मा, रामकिशोर सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
—————