बहुजन समाज पार्टी की चीफ और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अकेले ही मैदान में उतरेगी लेकिन उनकी ही पार्टी में नेता खासकर सांसद चाहते हैं कि पार्टी नीतीश कुमार की मुहिम में शामिल होकर उस मोर्चे के तहत 2024 का लोकसभा चुनाव लड़े।