नैनीताल के मेधावी विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

नैनीताल, 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणामों में नैनीताल क्षेत्र के विद्यार्थियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की छात्रा साक्षी बिष्ट ने हाईस्कूल में 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 19वीं रैंक प्राप्त की।

साक्षी शीतलाखेत,अल्मोड़ा की मध्यमवर्गीय कृषक परिवार से हैं और नैनीताल में चाचाओं के साथ रहकर पढ़ रही हैं। उनकी बड़ी बहन अंजली ने इंटर में 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। साक्षी एनडीए में जाना चाहती हैं।

इसी विद्यालय के सुमित बिष्ट ने इंटर में 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ 7वीं रैंक हासिल की। हाईस्कूल में वे 17 वीं रैंक प्राप्त कर चुके हैं। वे इंजीनियर बनने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी माता ग्राम प्रधान और पिता होमगार्ड हैं।

संत एंथोनी इंटर कॉलेज, ज्योलीकोट की छात्रा तनिष्का दर्मवाल ने हाईस्कूल में 96 प्रतिशत अंकों के साथ 16 वीं रैंक प्राप्त की। वे एनडीए में जाना चाहती हैं। इसी विद्यालय की वैष्णवी शर्मा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और उनका लक्ष्य प्रशासनिक सेवा है।

सीआरएसटी इंटर कॉलेज, नैनीताल में इंटर में संदीप आर्या ने 82.4, मोहम्मद सरफराज ने 82.2 और निखिल टम्टा ने 69.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में सिद्धांत कुमार, प्रियांशु कुमार और हिमांशु आर्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights