बीएलडब्ल्यू गोल्फ क्लब को मिली नई सौगात, आधुनिक गोल्फ कार्ट का लोकार्पण

वाराणसी, 04 मई (हि.स.)। बीएलडब्ल्यू गोल्फ क्लब को रविवार को एक नई और आधुनिक सुविधा के रूप में अत्याधुनिक गोल्फ कार्ट की सौगात मिली। क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं गोल्फ खिलाड़ी अरुण कुमार सिंह ‘भाई’ ने गोल्फ कार्ट को क्लब को भेंट किया। यह विशेष रूप से बुजुर्ग और वरिष्ठ गोल्फ खिलाड़ियों के लिए मैदान में आसानी से आवाजाही में सहायक सिद्ध होगी।

गोल्फ कार्ट का लोकार्पण बीएलडब्ल्यू के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर बरेका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, महासचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) सुनील कुमार, गोल्फ कैप्टन शिशिर त्यागी, मुख्य यांत्रिक सर्विस इंजीनियर नीरज जैन, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) अनुराग गुप्ता, मुख्य सामग्री प्रबंधन अधिकारी अमित वर्मा, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी बहादुर प्रसाद एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, सहित अनेक गणमान्य अधिकारी और गोल्फ खिलाड़ी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि अरुण कुमार सिंह ने वर्ष 2017 और 2023 में ‘होल-इन-वन’ जैसी कई उपलब्धियां हासिल कर गोल्फ जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उनके इस योगदान से क्लब में खेल संस्कृति को और प्रोत्साहन मिलेगा।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights