शाहपुर। कस्बे में स्थित केनरा बैंक की शाखा में गत दिनों कर्मचारी द्वारा बैंक के ग्राहकों का लाखों रुपए का गबन कर लिया था। बैंक अधिकारियों ने किसानों को गत 14 अगस्त के धरने में सभी किसानों के रूपये 14 सितम्बर तक वापिस करने का लिखित आश्वासन दिया था।
रुपए वापिस की समय सीमा समाप्त होने पर बैंक में हुए लाखों रुपए के घोटाले के पीडि़त किसान भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह बालियान के नेतृत्व में गुरुवार को फिर बैंक शाखा पर धरना देकर बैठ गये। किसानों के धरने से बैंक में हड़कंप मच गया, जहां भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष ने शाखा प्रबंधक से पीडि़त ग्राहकों के रुपए उनके खाते में वापस करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जब तक रकम पीडि़तों के खातों में वापस नहीं होगी किसान का धरना समाप्त नहीं होगा।
भाकियू अध्यक्ष ने आगे कहा कि जब तक किसानों का रुपया वापिस नही होगा बैंक में ताला बंदी रहेगी। ताला बंदी से घबराये बैंक अधिकारियों ने भाकियू अध्यक्ष की मान मनौवल करते हुए बैंगलौर स्थित केंद्रीय कार्यालय में बैठे उच्च अधिकारियों से उनकी फोन पर वार्ता करवाई। उच्च अधिकारियों ने भाकियू कार्यकर्ताओं से रुपया वापिसी का 10 अक्तूबर तक का समय मांगा। उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर भाकियू अध्यक्ष ने धरना समाप्त करते हुए 10 अक्तूबर तक का समय देते हुए चेतावनी दी कि किसानों का पैसा हर हालत में वापिस किया जाये।
इस दौरान भाकियू के मंडल सचिव सत्येंद्र प्रधान, शोरों ग्राम अध्यक्ष विकास बालियान, प्रवीन कुमार, ओमपाल सिंह, संजय, अशोक व नूर मौहम्मद, मगरूब, फिरोज, अफलातून, संजीव, दीपक, बिनेश, उपेंद्र देशवाल, कालू, सोनू, अखलाक,आदि मौजूद रहे।