बड़ौत (बागपत)। भारतीय किसान यूनियन (BKU) राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने एक बड़ा बयान दिया है। अपने इस बयान में नरेश टिकैत ने भाजपा शासित केंद्र सरकार के सुर में सुर मिलाते हुए समान नागरिक संहिता (UCC) का समर्थन किया है। उनका मत है कि यूसीसी देश की भलाई के लिए उठाया जाने वाला एक सही कदम है। नरेश टिकैत का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत बुधवार को बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र में थे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक सही कदम है। उन्होंने कि लोकतांत्रिक देश में सभी को एक समान रहने का हक है। नरेश टिकैत का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब पूरे देश में यूसीसी को लेकर व्यापक बहस छिड़ी हुई है। तमाम संगठन समान नागरिक संहिता को अपने अपने हिसाब से व्याख्या कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के तमाम फैसलों का विरोध करने वाली भारतीय किसान यूनियन द्वारा यूसीसी के समर्थन में आया बयान सरकार के लिए राहत भरा बयान है। नरेश टिकैत का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है।
महिला पहलवानों के मुद्दे पर पूछे जाने पर नरेश टिकैत ने कहा कि हमारी पहलवान बेटियों को अभी तक न्याय नहीं मिला है। सरकार ने अपने एक खास आदमी को बचाने के लिए किसी भी कानून को नहीं माना। उन्ळोंने कहा कि माना कि देर सबेर पहलवान बेटियों को न्याय अवश्य मिलेगा।