सहारनपुर। मंगलवार देर शाम नगर निगम चुनाव के वार्ड नंबर 39 से बीजेपी से उम्मीदवार राजकुमार शर्मा उर्फ़ पिंटू के चुनावी कार्यालय का नवल चौक पर उद्घाटन नगर विधायक राजीव गुब्बर एवं पूर्व सांसद राघव लखन पाल ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर ,नगर विधायक राजीव गुंबर ने भाजपा से मेयर प्रत्याशी डॉक्टर अजय सिंह व वार्ड 39से पार्षद प्रत्याशी राजकुमार शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की, पूर्व सांसद राघव लखनपाल ने कहा राजकुमार गरीब किसान परिवार का बेटा है सबके साथ मिलजुल कर सुख दुख में साथ खडे रहने वाला व्यक्ति है ,और कहा देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जो तेजी से विकास कार्य करने का काम कर रही है ।वही वार्ड से प्रत्याशी राजकुमार पिंटू ने अपने विचार रखते हुए कहा पार्टी एवं क्षेत्रवासियों ने सेवा का मौका दिया है वार्ड39 का बिना भेदभाव के विकास कार्य कराया जाएगा और रुके हुऐ कार्य भी पूर्ण कराये जायेगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मदनपाल उपाध्याय एवं सफल संचालन करण चौहान ने किया कार्यक्रम मै मुख्य रूप से पंडित राजेश शर्मा, नगर महामंत्री पुनीत त्यागी मंडल अध्यक्ष मनीष सचदेवा, पूर्व विधायक जगपाल, रश्मि तेरेसा भाजपा नेता वीरेंद्र चौधरी गौतम सैनि, डॉ सुधीर कपिल, अमित चौहान मोनू पंडित, कुसुम, नीलू राणा, दुर्गा भाभी, मंडल अध्यक्ष शिव मंगल,सतेंद्र सैन, आदित्य शर्मा महेश पाल, प्रशांत खरे, बबिता महेश योगी, पंडित सुशील शर्मा, मोनू कश्यप, सुधीर उपाध्याय, मोनू उपाध्याय, नितिन धीमान, रमेश धीमान, सुशील प्रजापति,एडवोकेट नीरज कौशिक, एडवोकेट अक्षय मित्र वत्स,एडवोकेट मोहित उपाध्याय मंजीत ,आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights