यूपी पुलिस ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक समेत 11 नामजद और 42 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अपहरण के आरोपितों की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपाइयों ने शुक्रवार रात कन्नौज की मंडी पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया। आरोपितों को छुड़ाने के लिए बवाल किया, पुलिसकर्मियों से मारपीट की और चौकी इंचार्ज की वर्दी फाड़ डाली। सांसद पर केस दर्ज होने के बाद इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में इस पर तंज कसा है।