बहराइच जिले महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। कुंडासर के पास गाड़ी पलटने से यह भीषण हादसा हुआ है। हादसे में उनके परिवार के कई लोग घायल हुए हैं। जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएम व सीएमओ अस्पताल पहुंचे।