समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. आवारा पशुओं का मुद्दा हो फिर स्वास्थ्य व्यवस्था के खस्ता हाल, सीएम योगी को घेरने का वो कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बीच सपा  अध्यक्ष ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार और यूपी में आपराधिक घटनाओं को लेकर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पुलिस और बीजेपी की सांठगांठ के चलते प्रदेश ‘भाजपा राज सीजन-2’ की पटकथा लिख रही है.

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के राज में अपराध की नई पटकथा लिखी जा रही है. उन्होंने फर्जी केस, अपहरण फिरौती और एनकाउंटर की धमकी जैसे मुद्दों को इस पटकथा के मुख्य अध्याय बताया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि, “भाजपा और पुलिस की भ्रष्टाचारी साँठगाँठ उप्र में ‘भाजपा राज सीज़न 2’ की आपराधिक पटकथा लिख रही है, जिसके मुख्य अध्याय हैं. फ़र्ज़ी केस का जाल, वसूली का दबाव, बुलडोज़र का डर, अपहरण-फिरौती, एनकाउंटर की धमकी, आत्महत्या पर मजबूर करना.”

दरअसल, तीन साल पहले झांसी पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी ने पिछले दिनों दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी. शिवांगी का शव मायके में एक कमरे में झूलता हुआ मिला, जिसे लेकर अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. अखिलेश ने शिवांगी की आत्महत्या के लिए योगी सरकार को घेरते हुए कहा था कि ये सत्ता में विश्वास की हत्या है. किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करना वास्तव में हत्या ही है.

 

यही नहीं सपा अध्यक्ष ने पिछले दिनों आकाश गुर्जर के एनकाउंटर को लेकर भी सरकार को घेरा और इसे फर्जी एकाउंटर करार दिया था. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की मांग करते हुए कहा कि भारत सरकार से अपील की कि यूपी को ‘फर्जी एनकाउंटर स्टेट’ न बनाया जाए.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights