कर्नाटक विधानसभा की हुबली-धारवाड़ मध्य सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महेश तेंगिंकाई को अपना प्रत्याशी बनाया है और उनका मुकाबल भगवा दल से बगावत कर कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे जगदीश शेट्टर से है। इस चर्चित सीट पर माना जा रहा है कि ‘गुरु-शिष्य की लड़ाई होगी क्योंकि तेंगिंकाई ने शेट्टर को अपना ‘गुरु’ बताया है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टर ने इसे खारिज करते हुए कहा कि तेंगिंकाई के ‘गुरु दिल्ली में हैं।”

लंबे समय तक भाजपा नेता रहे और हाल में कांग्रेस में शामिल हुए शेट्टर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी.एल. संतोष पर उनकी टिकट की अर्जी खारिज करने और तेंगिंकाई को प्रत्याशी बनाने का आरोप लगाया। इस सीट पर लड़ाई रोचक दौर में पहुंच गई है जहां पर शेट्टर अपनी पारंपरिक सीट कांग्रेस के टिकट पर एक बार फिर जीतने की कोशिश कर रहे हैं जबकि भाजपा ने भी उन्हें हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। भाजपा शेट्टर को हराकर संदेश देना चाहती है कि पार्टी सर्वोपरि है। शेट्टर ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलेगा और वह कर्नाटक में अगली सरकार बनाएगी।

शेट्टर ने चुनावी दौरे के दौरान कहा, ‘‘भाजपा ने मेरा अपमान किया है। मेरे आत्मसम्मान को चोट पहुंचाई गई और यही वजह है कि मैं कांग्रेस में आया। मुझे कांग्रेस से कुछ पाने की कोई उम्मीद नहीं है। मेरी हैसियत केवल विधायक की होगी। मैं जनता के लिए काम करूंगा।” उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पार्टी नेतृत्व और राज्य के नेताओं से कई बार टिकट नहीं देने का कारण पूछा। मैंने पूछा कि क्या उम्र के कारण, सर्वे रिपोर्ट या किसी भ्रष्टाचार के आरोपों या आपराधिक पृष्ठभूमि की वजह से टिकट नहीं दिया गया? लेकिन उन्होंने कोई कारण नहीं बताया। कल (केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी नेता)अमित शाह ने कहा कि मुझे कारण बताया गया था लेकिन मुझे कोई कारण नहीं बताया गया और वह मैं जानना चाहता हूं।”

शेट्टर ने दावा किया, ‘‘यहां तक कि नड्डाजी (भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा), धर्मेंद्र प्रधान ने मुझसे बात की। मैंने उनसे पूछा कि क्या मेरी लोकप्रियता कम हो गई है? सर्वे रिपोर्ट क्या है? दोनों ने कहा कि आपका सर्वे रिपोर्ट बहुत ही सकारात्मक है, आप लोकप्रिय नेता हैं और चुनाव जीत रहे हैं।” उनके खिलाफ भाजपा की ओर से मैदान में उतारे गए महेश तेंगिंकाई ने हाल में कहा था कि शेट्टर उनके ‘गुरु’ हैं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे(तेंगिंकाई) कह रहे हैं कि मैं उनका गुरु हूं। उनके गुरु दिल्ली में हैं। वह मेरे शिष्य नहीं हैं।” शेट्टर का इशारा परोक्ष रूप से भाजपा महासचिव बी एल संतोष की ओर था जिन पर उन्होंने उनका टिकट कटवाने का आरोप लगाया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights