लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (UP-STF) ने एक व्यक्ति को प्रदेश के भाजपा नेताओं की फोटो में छेड़छाड़ कर अपनी तस्वीर लगाने और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उप्र एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “हमने गाजीपुर के संजय राय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह दिल्ली में रहता था और उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं की फोटो में छेड़छाड़ कर उनके साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था। उसने कई लोगों को ठगा भी था।” एसटीएफ की टीम ने राय को मंगलवार को गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के मीडिया सेल का एक ट्वीट साझा किया जिसमें इशारा किया गया है कि राय के भाजपा नेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।