लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने विधान परिषद की दोनों खाली सीटों से पार्टी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार की देर रात दोनों सीटों से प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। मानवेंदर सिंह और पदमसेन चौधरी इन दोनों को खाली सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। इन दोनों सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 18 मई है और 29 मई को मतदान होगा।